फरीदाबाद के अजरौंदा रेड लाइट पर एक दौड़ते हुए युवक ने चलती कार का शीशा तोड़ दिया। वह भागता हुआ आया और बोनट पर चढ़कर शीशे पर लात मारी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे कार में बैठी युवती ने रिकॉर्ड किया है। बताया जा रहा है कि घटना 3 जुलाई की है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार युवक दौड़ता हुआ आया और एक चलती कार के बोनट पर चढ़कर कार के फ्रंट शीशे पर लात मारकर उसे तोड़ डाला। इसके बाद उसने पीछे की खिड़कियों को भी घुसा मारकर तोड़ने की कोशिश की। यह पूरी घटना कार में बैठी एक युवती ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परीक्षा देने कॉलेज आई थी युवती यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से जुड़ा है। बीए सेकंड ईयर की छात्रा है, जो गुरुवार को परीक्षा देने कॉलेज आई थी। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परीक्षा देने के बाद शाम को एक परिचित के साथ कार से घर लौट रही थी। लात मारकर आगे का शीशा तोड़ा जब वह अजरौंदा चौक रेड लाइट पहुंची तो अचानक अमान खान दौड़ता हुआ आया और बिना कुछ कहे कार के बोनट पर चढ़ गया और लात मारकर आगे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वह नीचे उतरकर कार की खिड़कियों पर भी हमला करने लगा। युवती का क्लासमेट रह चुका है युवक छात्रा ने बताया कि अमान खान बड़खल का रहने वाला है और पहले उसके साथ पढ़ चुका है। कॉलेज से बाहर निकलते समय भी वह बहस करने लगा था, लेकिन छात्रा ने उसे नजरअंदाज कर दिया और आगे निकल गई। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह पीछा करके हमला करेगा। पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया। घटना की शिकायत मिलने पर सेंट्रल थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर अमान खान को पकड़ा गया और दोनों पक्षों की बात सुनी गई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और छात्रा से माफी मांग ली। साथ ही उसने कार को हुए नुकसान की भरपाई करने की बात भी कही है।
फरीदाबाद में युवक ने बोनट पर चढ़कर शीशा तोड़ा, VIDEO:परीक्षा देकर लौट रही थी युवती, नजरअंदाज करने पर भड़का, पीछा कर किया हमला
4