मथुरा के नंदगांव-बरसाना रोड पर महिला सब इंस्पेक्टर की कार की टक्कर से घायल हुए 48 साल के व्यक्ति की फरीदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का आज (रविवार ) को बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक को घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। गांव नंदगांव निवासी लक्ष्मण ने बताया कि शुक्रवार की शाम को 7 बजे उसके पापा बाबूलाल खेतों से वापस आ रहे। नंदगांव-बरसाना रोड पर बरसाना की तरफ से आती हुए एक वैगनआर कार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें उसके पापा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके दोनों पैर टूट गए। कार की स्पीड इतनी तेज थी की पेड़ से टकराने के बाद भी उसका एक हिस्सा पेड़ के तने पर ऊपर की तरफ चढ गया। महिला सब इंस्पेक्टर चला रही थी कार इस हादसे में कार चला रही यूपी पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर गुंजन चौधरी भी घायल हो गई। गुंजन चौधरी कोकीलावन थाने की इंचार्ज है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया,जहां से उनको हायर सेंटर फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को 12 बजे के करीब बाबूलाल की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना फरीदाबाद पुलिस को दी गई। यूपी पुलिस पर लगाए बेटे ने आरोप मृतक के बेटे ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ कार का नंबर डाला है। महिला दरोगा का नाम नही डाला है जबकि कार को वही चला रही थी। शनिवार को पापा का शव लेकर बीके आ गए थे लेकिन वहां से कोई पुलिस कर्मचारी नहीं आया जिस कारण शनिवार को पोस्टमार्टम नही हो पाया था। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यूपी का मामला है और यूपी पुलिस इसमें जांच कर रही है। फरीदाबाद पुलिस को अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
फरीदाबाद में यूपी के किसान की इलाज के दौरान मौत:महिला सब इंस्पेक्टर की कार की टक्कर से घायल हुआ, खेतों से वापस लौट रहा था
1