फरीदाबाद में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक किशोर को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। यह कार्रवाई बिजेंद्र नामक युवक की शिकायत के आधार पर की गई, जो मूल रूप से रहीमपुर गांव, जिला पलवल का निवासी है और फिलहाल बैंक कॉलोनी, तिलपत में रह रहा है। आरोपी थाना पल्ला क्षेत्र में लूट की वारदात करते थे। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 22 जून की रात वह दिल्ली से फरीदाबाद लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसे हाथ देकर बाइक रोकने का इशारा किया। जब उसने बाइक रोकी, तो उस युवक ने माचिस मांगी। बिजेंद्र ने माचिस न होने की बात कही, तभी वहां पहले से खड़े उसके साथी आ गए और चारों ने मिलकर पीड़ित से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसकी बाइक व मोबाइल छीन लिए और मौके से फरार हो गए। इस पर थाना पल्ला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी नशे के लिए करते थे वारदात
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पल्ला थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को बीते दिन गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश निवासी शिव कॉलोनी, पल्ला; अरविंद निवासी बाखरगंज, जिला बदायूं (उ.प्र.) हाल निवासी सेहतपुर और सूर्य निवासी कुम्भपुर, जिला बदायूं (उ.प्र.) हाल निवासी तिलपत, फरीदाबाद के रूप में हुई है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद कर लिए हैं। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
फरीदाबाद में लूटपाट करने वाले 4 गिरफ्तार:एक नाबालिग भी शामिल, माचिस मांगने के बहाने बाइक और मोबाइल छीने
2