हरियाणा में फरीदाबाद के गांव टिकावली में हथियार दिखाकर 37 हजार रूपए की लूट करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। हथियार के बल पर हुई थी लूट गांव टीकावली के रहने वाले अमन ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि मनी ट्रांसफर करने का काम करता है।11 जुलाई को दिन के समय बाइक पर सवार तीन लड़के उसकी दुकान में आए। सभी ने अपना चेहरा कवर किया हुआ था। उनमें से एक लड़के ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए कहा और बाकी दो साथ में खड़े हो गए। उस दौरान एक लड़के ने उस पर हथियार (देशी कट्टा ) तान दिया। जिसके बाद आरोपी गल्ले में रखे 37 हजार रूपए निकालकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया पीड़ित की शिकायत पर थाना भूपानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कृष्ण (20) है और आरोपी एक होटल पर वेटर की नौकरी करता था। आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया। तीनों ने दो दिन दुकान की रैकी की थी और मौका देख लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इस केस में फरार दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि दोनों फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
फरीदाबाद में लूट करने वाला वेटर गिरफ्तार:साथियों संग मिलकर दुकानदार को लूटा , 2 दिन के रिमांड पर
13