हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने हलवाई से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार और एक किशोर को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भूड कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले सौरभ ने थाना ओल्ड को दी शिकायत में दी है। जिसमें उसने बताया कि हलवाई का काम करता है। 4 जुलाई को वह अपने ओल्ड फरीदाबाद में दुकान पर सामान उतारकर दोस्त विराज के साथ पैदल घर जा रहा था। तभी बाइक और स्कूटी पर 7 युवक आए और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल लूट कर भाग गए। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने इस मामले में कार्रवाही करते हुए एक किशोर सहित तीन को अभिरक्षा लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष (19) व कार्तिक(18) शामिल है। सभी एक ही गांव टीकावली के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है। किशोर बालक को जे.जे बोर्ड के सम्मुख पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
फरीदाबाद में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार:हलवाई से लूटा था मोबाइल, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
7