फरीदाबाद जिला नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने मंगलवार से एक नई पहल की शुरुआत की। उन्होंने ऐलान किया है कि अब फरीदाबाद के हर वार्ड का दौरा किया जाएगा, ताकि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा सके और लोगों की समस्याओं को मौके पर सुना जा सके। इसी कड़ी में कमिश्नर ने रविवार को वार्ड नंबर 28 में अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया। अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश इस दौरान उनके साथ एक्सईएन, एसडीओ और जेई मौजूद रहे। कमिश्नर ने जहां-जहां अतिक्रमण है, उनकी पहचान करवाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले सप्ताह से उन पर निशानदेही कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने धरातल पर चल रही विकास योजनाओं का स्टेटस देखा और कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के आदेश भी दिए। जनता को सीधा लाभ देना उद्देश्य कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि यह विशेष अभियान वार्ड नंबर 28 से शुरू हुआ है और आने वाले समय में शहर के सभी वार्डों का दौरा किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि निगम का उद्देश्य केवल कागजों में योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारना और जनता को सीधा लाभ देना है। कम्युनिटी सेंटर और स्टेडियम की मांग पार्षद उमेश शर्मा ने बताया कि कमिश्नर ने इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण वाली जगहों को चिह्नित कर कमिश्नर को दिखाया गया है, वहीं जो कॉलोनियां अभी तक नियमित नहीं हुई हैं, उनका भी दौरा करवाया गया है, ताकि जल्द ही उनका नियमितीकरण हो और विकास कार्य शुरू हो सके। पार्षद ने कमिश्नर से इलाके में दो कम्युनिटी सेंटर और एक स्टेडियम की भी मांग रखी। लोगों में उम्मीद का माहौल उमेश शर्मा ने कहा कि धीरेंद्र खड़गटा पहले ऐसे नगर निगम कमिश्नर हैं, जिन्होंने जनता की समस्याओं को जानने और विकास कार्यों को गति देने के लिए हर वार्ड का दौरा करने की पहल की है। इससे लोगों में खुशी और उम्मीद का माहौल है।
फरीदाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा:नगर निगम कमिश्नर करेंगे सभी वार्डों का दौरा, जनता को सुविधाएं देना उद्देश्य
1