फरीदाबाद में व्यक्ति को गोली मारने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने की है। दरअसल, तिगांव निवासी नितिन ने 26 जून को थाना तिगांव में शिकायत दी थी कि जब उनके पिता अनाज मंडी स्थित प्लॉट पर गए, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन पर पिस्तौल, हथौड़े और अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनके पिता को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने दो आरोपियों मोनू निवासी गांव सहासाबर, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश), और मोहित निवासी गांव खटेला, जिला पलवल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वर्तमान में फरीदाबाद के खेड़ी पुल स्थित इंदिरा कॉम्पलेक्स में रह रहे थे। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मोहित के मामा और शिकायतकर्ता के बीच प्लॉट को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमले की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिससे मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके।
फरीदाबाद में व्यक्ति को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार:प्लॉट विवाद में साथियों संग किया था हमला, यूपी और हरियाणा के शूटर
3