फरीदाबाद में पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर में शराब की लत ने एक पिता को अपने बच्चों का हत्यारा बना दिया। यहां पर एक बाप ने अपने दो बच्चों को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पीला दिया। बच्चों को जहर पिलाने के बाद पिता ने खुद भी उसी कोल्डड्रिंक को पिया और जिसके चलते बच्चों सहित पिता की भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि शराब की लत की वजह से उसका किसी के साथ कोई संपर्क नही था। क्या है पूरा मामला रोशन नगर में रहने वाला निजाम (34) किराए पर लेकर ऑटो चलाने का काम करता था। निजाम मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। रोशन नगर में वह किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। निजाम यहां पर अपने बेटा दिलशाद (12) और बेटी सायमा (11) रहता था। निजाम के दोनों बच्चे एक निजी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ रहे थे। निजाम की पत्नी खुशी (32) करीब तीन महीने पहले निजाम की शराब की लत से परेशान होकर कमरा छोड़कर लक्कड़पुर में अपनी बहन के पास रहने लगी थी। क्योंकि निजाम रोजाना शराब के नशे में खुशी के साथ मारपीट करता था। पत्नी के जाने के बाद से निजाम और भी ज्यादा शराब पीने लगा था। शनिवार (26) जुलाई को निजाम रात के करीब 9 बजे घर पहुंचा और अपने साथ कोल्डड्रिंक खरीदकर लाया था। बताया जा रहा है कि जिस समय निजाम घर पहुंचा उस समय भी उसने शराब का सेवन किया हुआ था। निजाम ने पहले बच्चो को जहर मिली हुई कोल्डड्रिंक पिलाई और उसके बाद खुद भी उसमें से पी ली। कुछ देर बाद जब बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह कमरे से बाहर भाग निकले और पड़ोसियों को बताया कि कोल्डड्रिंक पीने के बाद से उनका दम घुट रहा है। जिसके बाद पड़ोसियों ने कमरे में जार देखा तो निजाम के मुंह से झाग निकल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और दोनों बच्चों सहित निजाम को सेक्टर 21 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। शराब की लत ने तोड़ा सबसे संपर्क पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि निजाम शराब का रोजाना सेवन करता था। इसी के कारण उसकी पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी। शराब के चलते उसका किसी भी रिश्तेदार और परिवार में कोई संबन्ध नही रहा था। शराब पीने के चलते अक्सर पड़ोसियों के साथ भी उसकी कहासुनी होती थी। इसलिए पड़ोसी भी निजाम से कोई मतलब नही रखते थे। ऐसा माना जा रहा है कि अकेला रहने के तनाव में और भी ज्यादा शराब पी रहा था। कोन सा जहर दिया इसका पता नही निजाम ने कोल्डड्रिंक में कौन सा जहर मिलाया था अभी तक इसका कोई पता नही चला है। पुलिस ने मौके से मिली कोल्डड्रिंक की बोतल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि कौन सा जहर मिलाया गया है। पुलिस कर रही जांच पल्ला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पत्नी खुशी की शिकायत पर मृतक निजाम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी पुलिस इस घटना के पीछे छिपे दूसरे कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
फरीदाबाद में शराब की लत ने पिता को बनाया हत्यारा:कोल्डड्रिंक में मिलाकर दो बच्चों को जहर पिलाया, खुद की भी हुई मौत
1