फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-3 में रिहायशी इलाके में शराब का अहाता खोले जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों ने ठेके के सामने खड़े होकर नारेबाजी की और कहा कि यहां अहाता खुलने से इलाके में नशेड़ियों का अड्डा बन जाएगा, जिससे महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। लोगों ने बताया कि जिस जगह ठेका और अहाता खुल रहा है, वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्कूल, मंदिर और अस्पताल हैं, जबकि सरकार का नियम है कि ऐसे स्थानों से 500 मीटर की दूरी पर ही शराब ठेके खोले जाएं। ठेका शिफ्ट करने की मांग स्थानीय लोगों ने मंत्री, विधायक और पार्षद से भी लिखित में शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि अहाता न खोला जाए और ठेके को भी किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की। सेक्टर-3 पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने कहा कि अगर लोग लिखित में शिकायत देंगे तो उसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा और नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में शराब ठेके का विरोध:स्कूल और मंदिर से 200 मीटर दूर खुला अहाता, लोग बोले-नियमों का उल्लंघन
6