हरियाणा के फरीदाबाद में सांडों की लड़ाई में दो बाइक सवार युवक चपेट में आ गए। जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक पर दोस्त के साथ जा रहा था फरीदाबाद के प्रतापगढ़ पार्ट 2 का रहने वाला बबलू अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम को करीब 6 बजे किसी काम से बाजार जा रहा था। जब वह रामनगर में मेट्रो फ्लैट के पा पहुंचा तो वहां पर पहले से आपस में लड़ रहे दो सांडों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वीडियो में देखा जा रहा है दो सांड़ आपस मे पहले से लड़ रहे है। तभी बाइक पर बबलू अपने दोस्त के साथ वहां से गुजर रहा है। बाइक को बबलू का दोस्त चला रहा है और बबलू पीछे बैठा हुआ है। सांड़ ने बाइक में पर मारी टक्कर वीडियो में बबलू और उसका दोस्त सांडों को आपस में लड़ते देख पहले रूक जाते है । लेकिन जब लड़ते हुए सांड़ उनकी तरफ आने लगते है तो वह बाइक को साइड में मोड़ने की कोशिश करने लग जाते है। लेकिन जब तक वह बाइक को मोड़ पाते ,उससे पहले ही सांड़ उनके पास लड़ते हुए आ जाते है । जिनमें से एक एक सांड़ उनकी बाइक को टक्कर मार गिरा देता है। इस टक्कर में बबूल के पेट और सिर में चोट आई है। बाइक गिरने के बाद सांड़ वहा से आगे निकल जाते है। इसी दौरान उसका दोस्त बबलू को उठाने की कोशिश करता है। लेकिन चोटिल होने के कारण वह उठ नही पाता है। साइकिल सवार बच्चा बाल-बाल बचा इसी दौरान एक साइकिल पर सवार बच्चा सड़क पर दौड़ते हुए सांडों की चपेट में आने से मुश्किल से बचता है। सांड़ को पीछे पड़ता देख बच्चा साइकल को छोड़कर भागकर अपनी जान बचाता है। बच्चा साइकिल से अपने घर जा रहा था। बच्चा वक्त रहते साइकिल छोड़कर भाग जाता है। जिस कारण बच्चा चोटिल होने से बच जाता है।
फरीदाबाद में सांड़ ने बाइक में मारी टक्कर VIDEO:युवक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती, बच्चे ने भागकर बचाई जान
0