हरियाणा के फरीदाबाद में डीसी विक्रम सिंह ने भ्रूण लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या को लेकर आदेश जारी किए है। उन्होंने कहा कि MTP किट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और कम लिंगानुपात वाले गांव में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण व अन्य जानकारियों की निगरानी रखने रखी जाए। फरीदाबाद में हाल में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच करने वाले कई गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शहर में MTP किट बेचने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसी विक्रम सिंह ने शहर में इस तरह के क्राइम को रोकने के लिए संबन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी किए है। डीसी ने इस तरह के मामलों में रेड बढ़ाने के लिए कहा है। ताकि लिंग जांच करने वाले आरोपियों की जल्दी धर-पकड़ हो सके। डीसी ने MTP( गर्भपात करने वाली दवाई) को बेचने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाकर पकड़ने के आदेश दिए है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि शहर में इस तरह की दवाई बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही हो और जो मेडिकल स्टोर संचालक या अन्य मेडिकल लाइन से जुड़ा व्यक्ति है उसका लाइसेंस कैंसिल किया जाए। डीसी ने गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड की निगरानी रखने के आदेश जारी किए है। कम लिंगानुपात वाले गांवों में गर्भवती के पंजीकरण व अन्य संबन्धित मानकों की सघन निगरानी की जाएगी। इसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।
फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग बढ़ाएगा रेड:डीसी ने जारी किए आदेश, गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण पर नजर
1