फरीदाबाद में एक मामूली विवाद में एक युवक पर फायरिंग की गई। चार से पांच गोलियां चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। वारदात केजीपी एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक होटल में हुई। इसमें युवक बाल बाल बच गया। पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, जुन्हैड़ा गांव निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रविवार रात करीब 10 बजे केजीपी एक्सप्रेसवे स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। इसी दौरान अटाली गांव के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि आरोपी युवकों ने वहीं हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मनीष ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और अपने गांव की ओर भागा। हालांकि आरोपी युवक उसका पीछा करते हुए जुन्हैड़ा गांव तक पहुंच गए और वहां भी फायरिंग की। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नीयत से कम से कम पांच राउंड फायर किए, लेकिन सौभाग्यवश वह बच गया। थाना तिगांव पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष पहले अटाली स्थित एक ही जिम में व्यायाम करते थे, जहां इनके बीच पहले भी विवाद हो चुका था। थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरीदाबाद में होटल में युवक पर चलाई गोलियां:भाग कर बचाई जान; जिम करते हुए दो पक्षों में हुआ था विवाद
1