हरियाणा के फरीदाबाद में 14 अगस्त को होने जा रहे राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी विक्रम सिंह ने समारोह स्थल का दौरा किया। इस कार्यक्रम में सीएम नायाब सिंह सैनी मुख्य रूप से शामिल होंगे। फरीदाबाद में पहली बार राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ की मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। एचएस वीपी के पार्किंग इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। डीसी विक्रम सिंह ने समारोह स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा और ट्रेफिक प्रबंध जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। डीसी ने बताया सीएम नायाब सैनी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य 1947 में हुए भारत विभाजन के दौरान झेली गई त्रासदी को याद करना, प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करना और युवा पीढ़ी को उस दौर के इतिहास एवं परिस्थितियों से अवगत कराना है। साथ ही यह अवसर समाज में एकता, भाईचारे और सामूहिक प्रगति के संकल्प को सुदृढ़ करने का भी है। इस मौके पर फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी उषा, एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी नवीन कुमार, जी.एम. रोडवेज शिखा अंतिल सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फरीदाबाद में 14 को आएंगे CM नायब सैनी:डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा, कई मंत्री भी होंगे शामिल
1