हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस कमिश्रर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कावड़ यात्रा को लेकर सभी डीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रबंधकों के साथ की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कावंड यात्रा के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है इस दौरान 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारी ड्युटी पर तैनात रहेंगे। 1500 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात सावन के महीने में कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भक्तों के द्वारा जल चढाया जाएगा। फरीदाबाद में सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्रर सतेंद्र कुमार गुप्ता जिला के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकी की । कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ए सी पी ट्रेफिक जयवीर जयवीर राठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा तीनों जोन के डीसीपी को अपने-अपने जोन का इंचार्ज बनाया गया है। शहर में 25 नाके, 12 एम्बुलेंस, 8 फायर ,ब्रिगेड 8 क्रेन शहर में कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए 25 नाके दुर्गा बिलडर मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर चढने से पहले, आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिलडर, सेहतपुर पल्ला पुल, पल्ला पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर 28/29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आईएमटी पुल, चन्दावली पुल, सुनपेड़ पुल, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरु चौक, शाहुपुरा कलां, शाहपुरा मोड़, डीग पुल, प्याला मोड, सीकरी चौकी के पास तथा कैली बाईपास नजदीक देवांश गार्डन पर नाके लगाये गये हैं। कावड़ यात्रा मार्ग पर 12 एम्बुलेंस, 8 फायर ब्रिगेड तथा 8 क्रेन अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी। कावड़ यात्रा के तीन रास्ते कावड़ यात्रा को लेकर फरीदाबाद में प्रवेश के लिए तीन रास्ते चिन्हित किए गए है। जिनमें मार्ग नंबर 1 कालिंदी कुंज दिल्ली से वाया MCD टोल आगरा कैनाल के साथ साथ, मार्ग नंबर 2 बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास( वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे), मार्ग नंबर 3 बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग कांवडियों की यात्रा के लिए चिन्हित किए गए है इन मार्गो पर संबंधित थाने की टीमें लगातार गस्त करती रहेंगी, साथ ही कुडंली गाजियाबाद पलवल रोड़ पर स्पेशल मोबाइल पार्टी गस्त करेगी।
फरीदाबाद में 1500 पुलिसकर्मी करेंगे कांवड़ियों की सुरक्षा:शहर में 25 नाके, 12 एम्बुलेंस, 8 फायर , ब्रिगेड 8 क्रेन तैनात
8