हरियाणा के फरीदाबाद में 20 जून को योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में 2 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है।। इसी दिन 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल भी की जाएगी। खेल परिसर में होगा मैराथन का आयोजन डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से 15 जून को प्रस्तावित योग मैराथन को स्थगित कर दिया गया था, जिसे अब 20 जून को सुबह 6 बजे सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में शहरवासी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और योग के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देंगे। यह रहेगा योग मैराथन का रूट डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि योग मैराथन सुबह साढे 6 बजे फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर से आरंभ होगी, जो सेक्टर-15 होते हुए सेक्टर-12 टाउन पार्क का एक चक्कर लगाएगी। इसके बाद मथुरा रोड से होकर लघु सचिवालय के सामने से गुजरते हुए पुनः खेल परिसर पर समाप्त होगी। प्रशासन द्वारा आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रिहर्सल एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 20 जून को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस रिहर्सल का उद्देश्य कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों की समीक्षा करना एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित करना है। रिहर्सल में सभी भागीदारों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन से जुड़े सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
फरीदाबाद में 20 जून को योग मैराथन:2 हजार लोग लेंगे भाग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल होगी
11