फरीदाबाद में सिविल अस्पताल के बाहर 263 दिनों से चल रहे धरने को मंगलवार शाम को अचानक नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हटा दिया। “रेफर मुक्त फरीदाबाद” की मांग को लेकर समाजसेवी सतीश चोपड़ा द्वारा धरना चल रहा था। दरअसल, समाजसेवी सतीश चोपड़ा लंबे समय से फरीदाबाद सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू शुरू करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि गंभीर मरीजों को यहां सुविधाओं के अभाव में दिल्ली या रोहतक रेफर कर दिया जाता है, जिससे कई मरीज या तो समय पर इलाज न मिलने से जान गंवा देते हैं या फिर उन्हें महंगे प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। इसी मुद्दे को लेकर चोपड़ा ने शहर के मंत्री और विधायकों से लेकर अस्पताल प्रशासन तक कई बार ज्ञापन भी दिए। चोपड़ा का धरना स्थल सिविल अस्पताल की ग्रीन बेल्ट पर बना हुआ था। मंगलवार को नगर निगम फरीदाबाद की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर इसे हटवा दिया। बिना अनुमति धरना स्थल अतिक्रमण की श्रेणी में आता- निगम एडवोकेट
निगम के एडवोकेट सतीश आचार्य ने बताया कि सरकारी जमीन पर बिना अनुमति धरना स्थल या ढांचा बनाना अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। चूंकि यह ग्रीन बेल्ट पर कब्जा था, इसलिए इसे हटवाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि किसी ने ग्रीन बेल्ट या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया तो निगम सख्ती से कार्रवाई करेगा। सतीश चोपड़ा का कहना है कि वह शहरवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनकी मांग है कि फरीदाबाद सिविल अस्पताल में जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू की सुविधा शुरू की जाए, ताकि मरीजों को बाहर न भेजना पड़े। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम ने बेशक धरना स्थल पर लगाए गए टेंट को तोड़कर हटा दिया है लेकिन एक चारपाई पर ही बैठकर इसी स्थान से धरना आगे जारी रहेगा, रेफर मुक्त फरीदाबाद अभियान को जारी रखा जाएगा।
फरीदाबाद में 263 दिन से चल रहा धरना हटा:निगम ने बुलडोजर चलवाया, सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर और ICU की मांग को लेकर प्रदर्शन
1