हरियाणा के फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी की पत्नी का कर रहा था मदद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव जुन्हैड़ा के रहने वाले राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि,सेक्टर 88 के रहने वाले ललितेश कान्त से उसकी पत्नी का केस चल रहा है। जिसको लेकर वह डॉ की पत्नी की मदद कर रहा था। जिस वजह से डॉ ललितेश कान्त से उससे रंजिश रखे हुए था। 2 जुलाई को ललितेश ने अपने साथी कुलभूषण , गोविंद सहित एक अन्य व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण करके उसके कुलभूषण के घर ले गए जिसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी उसको भूपानी थाना में मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच ने तीन को पकड़ा क्राइ ब्रांच सैंट्रल की टीम ने इस मामले में सेक्टर 88 निवासी ललितेश कान्त, भारत कालोनी निवासी गोविंद, सेक्टर 89 निवासी ललितेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में फरार दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फरीदाबाद में 3 आरोपी गिरफ्तार:युवक का अपहरण कर की मारपीट, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
1