हरियाणा के फरीदाबाद में AC नगर के पास रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से एक 7वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार AC नगर के पास गुजर रही रेलवे लाइन के पास से एक किशोर का शव बरामद हुआ है। किशोर रामनगर कालोनी गली नंबर 4 का रहने वाला था और सरकारी स्कूल में 7वीं क्लास का छात्र था। जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर एक किशोर का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रोहित है और उम्र करीब 15 साल बताई जा रही है। रोहित के शव के पास से उसका स्कूल का बैग भी बरामद हुआ है। जिसमें कुछ किताब और कॉपी रखी हुई थी। किताबों पर लिखे नाम और पते से ही उसकी पहचान हुई है। मृतक के पिता का नाम भगत सिंह है ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा स्कूल से वापस घर जा रहा था और घर जाते समय वह ट्रेन की चपेट में आया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है
फरीदाबाद में 7वीं क्लास के छात्र की मौत:ट्रेन की चपेट में आया, रेल लाइन पार कर घर जा रहा था
2