फरीदाबाद में सरकारी राशन लेने के लिए कार्ड धारक को परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करानी जरूरी है। अगर ऐसा नही कराया गया तो परिवार को डिपो धारक से राशन लेने दिक्कत हो सकती है। ई-केवाईसी होने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य राशन ला सकता है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी आदित्य कौशिक ने बताया कि ई-केवाईसी को लेकर मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी किए गए है। जिला में विभाग के सभी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके साथ उनको डिपो धारकों को इस आदेश के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया है ताकि जल्द ई-केवाईसी का काम पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार के मुखिया की ही बायो मीट्रिक हाजिरी लगती थी। लेकिन ई-केवाईसी होने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य डिपो से राशन ले सकता है। नही बना सकेंगे दूसरे राज्य का बीपीएल उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी करने से पता चल जाएगा कि वर्तमान में परिवार में कितने सदस्य हैं। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि यह परिवार कहीं और राज्य में तो राशन नहीं ले रहा।सरकार को पता चला है कि लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़ा कर बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों में भी बीपीएल कार्ड बनवाया हुआ है। वह वहां से भी राशन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान के लिए अब सरकार ने कार्ड धारक के परिवार को ई-केवाईसी करानी जरूरी कर दिया है। ऐसे कराएं ई-केवाईसी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ई-केवाईसी मोबाइल अप्लीकेशन मेरा ई केवाईसी पर फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) करके रजिस्टर किया जा सकता है। ओटीपी के माध्यम से यह प्रमाणीकरण संभव हो सकेगा। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य चेहरे के जरिए रजिस्ट्रेशन के बाद राशन की सुविधा ले सकते हैं। सरकार का आदेश आया है कि परिवार के सभी सदस्यों को ई केवाईसी कराना जरूरी है, वरना राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। भविष्य में राशन कार्ड रद भी किया जा सकता है। इसलिए आमजन से अपील है कि वह जल्द ई-केवाईसी कराएं।
फरीदाबाद में BPL कार्ड धारक को करानी होगी ई-केवाईसी:नही कराने पर होगी परेशानी, अधिकारी बोले- कट सकता है राशन कार्ड
2