फरीदाबाद में CET एग्जाम को लेकर तैयारी पूरी:पलवल जाने वालों को बस सुविधा, 5 पिकअप पाइंट बनाए गए

by Carbonmedia
()

फरीदाबाद में 26 और 27 जुलाई को होने जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। शहर में 163 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिन पर 1.70 लाख परीक्षार्थियों के आने की संभावना है। प्रशासन ने बाहर से आने वाले स्टूडेंट के लिए 18 धर्मशालाओं को उनके निशुल्क रात्रि ठहराव के लिए बुक किया है। प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0129-2290010 को जारी किया है। परीक्षार्थी इन बातों का रखे विशेष ध्यान सीईटी की परीक्षा देने के लिए जो परीक्षार्थी आ रहे है वो परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले रंगीन एडमिट कार्ड दोनों साइड (आगे पीछे) निकलवा लें। ब्लैक एंड वाइट एडमिट कार्ड होने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर एक फोटो लगाएं, जबकि दूसरा एक समान फोटो अपने साथ रखें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर केवल वो ही फोटो लगाएं जो फार्म भरते समय अपलोड किया था। अगर दूसरी फोटो एडमिट कार्ड पर लगी होगी तो एंट्री नहीं मिलेगी। 18 धर्मशाला बुक,कंट्रोल रूम नंबर जारी जिला प्रशासन ने परीक्षा देने के लिए 18 धर्मशालाओं को रिजर्व किया गया है। इन धर्मशालाओं में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ठहरने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी धर्मशालाओं के देखभाल कर्ता का नाम और नंबर सहित भौगोलिक स्थान गूगल मैप लिंक के माध्यम से साझा किया गया है, जिससे परीक्षार्थी आसानी से अपने ठहराव स्थान तक पहुंच सकें। 5 धर्मशाला महिलाओं के लिए रिजर्व प्रशासन ने इस बार जिला की 5 धर्मशालाओं को महिलाओं के लिए रिजर्व किया है। इनमें महिला स्टाफ की ही तैनाती की जाएगी। धर्मशालाओं के बाहर पुलिस की गाड़ी भी तैनात रेहेगी। महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र कर पहुंचाने में पुलिस की मदद ली जाएगी। फरीदाबाद में आने वालों को मिलेगी शटल सेवा फरीदाबाद में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को बिना परेशानी के परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए लोकल शटल सेवा दी जाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों को पिकअप पाइंट बनाया गया है। दूसरे जिलों से आने वाली बसे इन पाइंट पर परीक्षार्थियों को उतारेंगी। जिसके बाद लोकल शटल बसों उनके परीक्षा केन्द्र लेकर जाया जाएगा और परीक्षा खत्म होने पर वापस यहींं ड्राप किया जाएगा। फरीदाबाद में पड़ोसी पांच जिलों गुरूग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल, नूंह से परीक्षार्थी पहुंचेंगे। ये होंगे फरीदाबाद में रूट और उनके सेंटर रूट नं. 1 : नहरपार सेक्टर 75, निकास 6 सर्वोदय अस्पताल इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले -जाने के लिए नहर पार सेक्टर 75 निकास 6 सर्वोदय को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल, वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर 79 भतोला, फ़रीदाबाद, परमहंस एस.आर. एसईसी. स्कूल, गांव खेड़ी कलां, ग्रेटर फरीदाबाद, शिव नादर स्कूल, सेक्टर 82, फरीदाबाद, नारायण ई-टेक्नो स्कूल, सेक्टर 77, ग्रेटर फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), श्रीराम मिलेनियम स्कूल, गांव बुडेना के पास, सेक्टर 81, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), एडमिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 80, बरौली, फरीदाबाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 81, ग्रेटर फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदपुर, सेक्टर 78, फरीदाबाद, हैबिटेट के पास, फरीदाबाद, शिरडी साईं बाबा स्कूल, साईं धाम सेक्टर 86, तिगांव रोड, फरीदाबाद, नारायण ई-टेक्नो स्कूल, एसआरएस रॉयल हिल्स, सेक्टर 87, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मुकुल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-86, बुढैना, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 88, अमृता अस्पताल के पास, बादशाहपुर, जिला। फरीदाबाद, सेंट पीटर्स कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-88, जाट चौक के पास, ग्रेटर फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), श्रद्धा मंदिर स्कूल, भारत कॉलोनी, महर्षि दयानंद रोड, सेक्टर-87, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पल्ला नंबर 3, एनएचपीसी चौक के पास, फरीदाबाद, एसएसएम एसआर. एसईसी. स्कूल, पल्ला, नं. 3, अमर नगर, फरीदाबाद, एनएचपीसी पल्ला नंबर-3 के पास, फ़रीदाबाद, भारतीय विद्या कुंज सीनियर. एसईसी. स्कूल, सब्जी मंडी के पास, मीठापुर-पल्ला रोड, पल्ला, फरीदाबाद, आइडियल पब्लिक स्कूल, प्लॉट नंबर 5, जगमाल एनक्लेव, अगवानपुर फरीदाबाद, नवीन नगर पुलिस चौकी के पास, जिला फरीदाबाद, जेपी पब्लिक स्कूल, सूर्य विहार, विनय नगर चौक, सेक्टर-91, फरीदाबाद, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा, सराय टोल के पास, फरीदाबाद, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अशोक एन्क्लेव, डाकघर, अमर नगर, फरीदाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 37, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्टर 37 फरीदाबाद, सराय ख्वाजा के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के लिए डीपीएस चौक, अमोलिक चौक और ओल्ड पल्ला पुल को ड्राप पॉइंट बनाया गया है। रूट नंबर 2 – एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से गवर्नमेंट एसआर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-1 फरीदाबाद, एमसीएफ ऑडिटोरियम के सामने एनआईटी फरीदाबाद, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, एनआईटी, फरीदाबाद, विद्या निकेतन स्कूल, 2 एम, एनआईटी, फरीदाबाद, पीएम श्री गवर्नमेंट। गर्ल्स एसआर. एसईसी. स्कूल, नहीं. 2, एनआईटी, फरीदाबाद, लखानी धर्मशाला के पास, सरकारी। लड़के एस.आर. एसईसी. स्कूल नंबर 1, तिकोना पार्क, एनआईटी, फरीदाबाद ऑटो मार्केट के पास, सरकार। गर्ल्स हाई स्कूल, एनआईटी नंबर-1 फरीदाबाद, संतो का गुरुद्वारा के पास, फरीदाबाद, विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डबुआ कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद, सरकारी मिडिल स्कूल के पास, गांव डबुआ जिला फरीदाबाद, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज एनआईटी, एनएच-3 एनआईटी फरीदाबाद, ईएसआईसी फरीदाबाद के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), डीएवी पब्लिक स्कूल, एनएच-3, एनआईटी फरीदाबाद, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पास, सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पास, फरीदाबाद, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंबर 3 एनआईटी, फरीदाबाद, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, नंबर 5, एनआईटी, फरीदाबाद केएल मेहता महिला कॉलेज के पास, केएल मेहता महिला कॉलेज, एनएच -3, फरीदाबाद (ब्लॉक – ए), (ब्लॉक – बी), जीबीएन स्कूल, सेक्टर 21 डी, फरीदाबाद (ब्लॉक ए), श्रीराम मॉडल स्कूल, सेक्टर -21 ए, महिला पुलिस थाने के पास, फरीदाबाद, एंजल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21 ए बड़खल रोड, फरीदाबाद, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 एनएच-IV, 80, केसी रोड, ब्लॉक 1, न्यू इंडस्ट्रियल टीडब्ल्यूपी 5, न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप, फरीदाबाद, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 3, भुजबल भवन के सामने, एनआईटी, फरीदाबाद, सेंट। सेंट जॉन्स स्कूल, सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 49, फरीदाबाद, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी सेक्टर – 49, फरीदाबाद, के लिए दशहरा मैदान एनआईटी को ड्राप पॉइंट बनाया गया है। रूट नंबर 3 – सेक्टर 12, फरीदाबाद परेड ग्राउंड इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए सेक्टर 12, फरीदाबाद परेड ग्राउंड को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से डायनेस्टी इंटरनेशनल टी टी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर 28, फरीदाबाद, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर-29 फरीदाबाद (ब्लॉक ए), (ब्लॉक-बी), हरमन गमीनर स्कूल, पुलिस लाइन के पास, सेक्टर-29, फरीदाबाद, एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल, ब्लॉक 10, स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, सेक्टर 31, फरीदाबाद, जॉन एफ कैनेडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 28, शनि देव मंदिर के पास, फरीदाबाद, फरीदाबाद मॉडल स्कूल, प्रिस्टीन मॉल के पास, सेक्टर-31, फरीदाबाद, के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, नंबर 2, सेक्टर 16 फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), महादेव देसाई पब्लिक स्कूल, नेहरू कॉलेज के पीछे, सेक्टर 16 ए, फरीदाबाद, महादेव देसाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेहरू कॉलेज के पीछे, सेक्टर 16 ए, फरीदाबाद, स्कॉलर्स प्राइड स्कूल, सेक्टर -16, सब्जी मंडी के पास, फरीदाबाद, संत निरंकारी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -16 ए, फरीदाबाद, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर -16 ए, फरीदाबाद, सेंट पीटर स्कूल, सेक्टर -16 ए, फरीदाबाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद, सेक्टर 16 ए, मैगपाई टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास, के.एल. मेहता दयानंद हाई स्कूल, सेक्टर-17 फरीदाबाद, हुडा पार्क के सामने, सेक्टर 17, मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 17, फरीदाबाद, हुडा मार्केट के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-19, फरीदाबाद-मथुरा रोड, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, सेक्टर-19, पुलिस चौकी, फरीदाबाद, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अनाज मंडी के पास, पुराना फरीदाबाद, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुलिस थाने के पास, पुराना फरीदाबाद, एवरग्रीन कॉन्वेंट स्कूल, पूरन एन्क्लेव, टेल मिल के पास, पुराना फरीदाबाद, मॉडर्न विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूर कॉलोनी, सेक्टर-29 चौक के पास, पुराना फरीदाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14, जिला – फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), एपीजे स्कूल, सेक्टर 15 मार्केट, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 ए, फरीदाबाद के लिए सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन, मैगपाई और सेक्टर 12 स्टेडियम को ड्राप पॉइंट बनाया गया है। रूट नंबर 4: सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल, सूरजकुंड बड़खल रोड, सेक्टर 43, फरीदाबाद, मानव रचना विश्वविद्यालय के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43 ब्लॉक-आई, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43 ब्लॉक-एच, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43 ब्लॉक-टी, फरीदाबाद, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड अध्ययन, सेक्टर-43 ब्लॉक-जे, फरीदाबाद, आयशर स्कूल, सेक्टर 46, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद, सेंट कोलंबस स्कूल, सेक्टर-39, दयालबाग सूरजकुंड, फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल (ब्लॉक-सी), सेक्टर-39, दयालबाग सूरजकुंड, चार्मवुड विलेज के पास, फरीदाबाद, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-39, दयालबाग सूरजकुंड, फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), आइडियल पब्लिक स्कूल, आई-ब्लॉक, शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, फरीदाबाद (ब्लॉक ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, चार्मवुड विलेज, दिल्ली- सूरजकुंड रोड फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल, फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज, जिला फरीदाबाद, सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव अनंगपुर, डोमका रोड, फरीदाबाद के लिए मानव रचना विश्वविद्यालय, सूरजकुंड रोड, सूरजकुंड चौक, अनंगपुर चौक को ड्राप पॉइंट बनाया गया है। रूट नंबर 5 – बल्लभगढ़ बस स्टैंड इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए बल्लभगढ़ बस स्टैंड को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाड़सेंटली-मथुरा रोड, झाड़सेंटली, फरीदाबाद, रावल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-64, वीटा मिल्क प्लांट के पास, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, आर्य विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), गंगोत्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद फरीदाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, वीटा मिल्क प्लांट के सामने, बल्लबगढ़ (फरीदाबाद), अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड सेक्टर- 2 बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर। एसईसी. स्कूल, भीमसेन कॉलोनी, बल्लबगढ़, जिला। फरीदाबाद, बंसी विद्या निकेतन सीनियर। एसईसी. स्कूल, सेक्टर 56 ए, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-56, राजीव कॉलोनी, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद, फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजीव कॉलोनी, समय पुर रोड बल्लभगढ़ सेक्टर-56 फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), शिव पब्लिक स्कूल, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 56- 57 समय पुर रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, रावल बाल शिक्षा केंद्र, सेक्टर – 56 जीटी रोड बल्लभगढ़ के पास, जिला फरीदाबाद, जीएमएसएसएसएस सेक्टर-55 फरीदाबाद, पुलिस के पास चौकी सेक्टर-55, फरीदाबाद, सरकार। एसआर. एसईसी. स्कूल, गौंछी, जिला फरीदाबाद, पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीवन नगर, 33 फीट रोड, सेक्टर-55, फरीदाबाद, बीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संजय कॉलोनी, सेक्टर 23, जिला फरीदाबाद, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, सेक्टर 23ए, फरीदाबाद, निम्स अस्पताल के पास, जिला फरीदाबाद, रावल इंटरनेशनल स्कूल, नंगला, सोहना रोड फरीदाबाद (ब्लॉक-बी), (ब्लॉक-ए), अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, नंगला रोड फ़रीदाबाद, भदाना चौक, जवाहर कॉलोनी, फ़रीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), शिवाजी पब्लिक सीनियर। एसईसी. स्कूल 22 फीट रोड, नेत्रम् सरिया वाला रोड, पर्वतीय कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद, जीएमएसएसएसएस, अंबेडकर चौक के पास, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मुख्य बाज़ार बल्लभगढ़, जिला। फ़रीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), सरकार। गर्ल्स मॉडल एसआर. एसईसी. स्कूल, शनि के पास देव मंदिर, तिगांव रोड, बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद, बोहरा पब्लिक स्कूल, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर 3, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), टैगोर अकादमी, सेक्टर 3, वाटर टैंक के पास, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर 3, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), टैगोर अकादमी, सेक्टर 3, वाटर टैंक के पास, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, फरीदाबाद, जे.सी. बॉस विश्वविद्यालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वाईएमसीए, 6, मथुरा रोड, सेक्टर 6, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), (ब्लॉक-सी), (ब्लॉक-डी), कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-7डी, फरीदाबाद, नालंदा विद्यालय, सेक्टर 7डी, फरीदाबाद, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 7सी, जन कल्याण मंदिर के पास, फरीदाबाद, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, सेक्टर 8, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, सर्वोदय अस्पताल के पास, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10, फरीदाबाद, लोक दीप पब्लिक स्कूल, मोहना रोड, बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, स्कूल ऊंचा गाँव, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद, प्रयास वेलफेयर स्कूल, सेक्टर 64, महिला थाना बल्लभगढ़ के पास, जिला फरीदाबाद, ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल, गांव सनपर, बल्लभगढ़, जिला. फ़रीदाबाद, बालाजी पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, मलेरना रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), रावल कॉन्वेंट स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना रोड बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के लिए झाड़सेतली, बल्लभगढ़ बस स्टैंड और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय, को ड्राप पॉइंट बनाया गया है। परीक्षा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी सीईटी परीक्षा के लिए फरीदाबाद में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लाखों परीक्षार्थियों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि शहर में ट्रैफिक सुचारू बना रहे और परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आम नागरिकों और ऑफिस जाने वालों से अनुरोध किया गया है कि वे शनिवार और रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रमुख मार्गों पर सावधानीपूर्वक यात्रा करें, भीड़भाड़ से बचें और परीक्षार्थियों को प्राथमिकता दें। परीक्षा केंद्रों के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं, वहां वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई होगी। ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0129-2225999 पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है फरीदाबाद से पलवल जाने वालों को मिलेगी सुविधा फरीदाबाद से जो परीक्षार्थी पलवल परीक्षा देने के लिए जा रहे है। उनके लिए प्रशासन की तरफ इंतजाम किया गया है। पलवल के लिए विभिन्न कलस्टरों से कुल 358 बसें चलाई जाएंगी, जिसमें 26 जुलाई को पहली शिफ्ट में 94 और दूसरी शिफ्ट में 96 बसें चलाई जाएंगी। इसी प्रकार 27 जुलाई को पहली शिफ्ट में 91 और दूसरी शिफ्ट में 77 बसें उपलब्ध रहेंगी। बसों का संचालन डॉ मंगलसेन बस अड्डा एनआईटी फरीदाबाद, बस स्टैंड बल्लभगढ़, तिगांव, मोहना, अटाली, धौज, बदरपुर, खेड़ीकलां एवं मंझावली से किया जाएगा। पलवल में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए पलवल जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर दो-दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार ने बताया कि फरीदाबाद और नूंह जिले के परीक्षार्थी भी पलवल में परीक्षा देंगे। इन परीक्षार्थियों के लिए विशेष शटल बस सेवा की व्यवस्था की गई है। फरीदाबाद और नूंह से आने वाली हरियाणा रोडवेज बसें अगवानपुर स्थित सेक्टर-21 ट्रांसपोर्ट नगर में रुकेगी। यहां से परीक्षार्थियों को शटल बसों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। केंद्रों तक पहुंचने के रूट बनाए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए कुल 8 रूट बनाए गए हैं। रूट नंबर-1 पर एनजीएफ कॉलेज, एडवांस्ड कॉलेज, श्रीराम कॉलेज, डीपीएस स्कूल, रामानुजन कॉलेज और सत्या कॉलेज शामिल हैं। ये सभी नेशनल हाईवे-19 के आसपास स्थित हैं। रूट नंबर-2 पर एमवीएन यूनिवर्सिटी, दिल्ली कॉलेज, केसीएम पब्लिक स्कूल बंचारी और एचजीएम गुरुकुलम पब्लिक स्कूल होडल शामिल हैं। पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रूट नंबर-3 पर सरस्वती महिला कॉलेज, सरस्वती स्कूल, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सैंट जॉन बैपटिस्ट पब्लिक स्कूल और सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रकार से रूट किए तैयार स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल आल्हापुर के परीक्षार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। – जीजीडीएसडी कॉलेज, धर्म पब्लिक स्कूल, बीएन मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्रों के सामने बच्चों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। – जीवन ज्योति ग्लोबल पब्लिक स्कूल किठवाडी के परीक्षा केंद्र के सामने बच्चों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। – एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल हुड्डा सेक्टर-2 ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, टैगोर पब्लिक स्कूल सेक्टर-2, एसएनडी पब्लिक स्कूल सोहना रोड ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी के परीक्षा केंद्रों के सामने बच्चों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। – ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, बीपीएस पब्लिक स्कूल व विस्डम वैली ग्लोबल स्कूल के परीक्षा केंद्रों के सामने बच्चों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment