हरियाणा के फरीदाबाद में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव को लेकर 18 धर्मशालाओं को रिजर्व किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0129-2290010 को जारी किया है। जो 25 जुलाई से शुरू हो जाएगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय में बैठ की। फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्रों पर 26 और 27 जुलाई को दो सत्रों में सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में इस बार 1.70 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सीईटी की परीक्षा के लिए पांच जिलों के अभ्यर्थियों का केंद्र निर्धारित किया गया है। इसके अलावा दूसरे जिलों से भी यहां पर अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचगे। जिले में एक दिन में दो शिफ्ट में परीक्षा कराई जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और से 11 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 मिनट पर शुरू होगी और शाम को 5 बजे खत्म होगी। एक शिफ्ट में 45 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंंगे। जिनके लिए 163 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। 18 धर्मशालाओं को किया गया रिजर्व जिला प्रशासन ने परीक्षा देने के लिए 18 धर्मशालाओं को रिजर्व किया गया है। इन धर्मशालाओं में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ठहरने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी धर्मशालाओं के देखभाल कर्ता का नाम और नंबर सहित भौगोलिक स्थान गूगल मैप लिंक के माध्यम से साझा किया गया है, जिससे परीक्षार्थी आसानी से अपने ठहराव स्थान तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्मशाला पर एक नोडल अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो वहां पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगे। धर्मशालाओं को लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग चिन्हित किया गया है, और वहां की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 5 धर्मशाला महिलाओं के लिए रिजर्व प्रशासन ने इस बार जिला की 5 धर्मशालाओं को महिलाओं के लिए रिजर्व किया है। इनमें महिला स्टाफ की ही तैनाती की जाएगी। धर्मशालाओं के बाहर पुलिस की गाड़ी भी तैनात रेहेगी। महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र कर पहुंचाने में पुलिस की मदद ली जाएगी।
फरीदाबाद में CET को लेकर 18 धर्मशाला रिजर्व:5 में महिलाओं का ठहराव, कंट्रोल रूम नंबर जारी किया
2