फरीदाबाद जिले में सरकार ने 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। फरीदाबाद के उपायुक्त (DC) विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा आने और जाने दोनों यात्राओं के लिए लागू होगी। प्रदेश में चलेगी 9,200 से अधिक बसें राज्य के 24 मुख्य डिपो और 13 उप-डिपो से संचालित लगभग 9,200 रोडवेज बसों को इस कार्य में लगाया जाएगा। जिन परीक्षार्थियों को 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, उनके लिए इंटरचेंज प्वाइंट की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। दिव्यांग अभ्यर्थियों को विशेष सुविधा – इस व्यवस्था में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं भी शामिल हैं। – महिला अभ्यर्थी एक पारिवारिक सदस्य के साथ फ्री यात्रा कर सकेगी। – दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा के लिए विशेष निशुल्क वाहन सेवा दी जाएगी। – दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद भी यह सेवा उपलब्ध होगी। रात्रि विश्राम व हेल्पलाइन की व्यवस्था परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रात्रि विश्राम (ठहरने) की व्यवस्था भी की जाएगी। किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में प्रत्येक जिले में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे, ताकि छात्र तुरंत मदद ले सकें। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य DC विक्रम सिंह ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को इस नि:शुल्क बस सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले से पंजीकरण करवाना जरूरी होगा, जिससे बसों की समुचित और व्यवस्थित व्यवस्था की जा सके। राज्य सरकार की युवा हितैषी पहल यह कदम राज्य सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर सुविधाएं देने और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम और सराहनीय पहल माना जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हर योग्य युवा बिना किसी बाधा के परीक्षा में शामिल हो सके।
फरीदाबाद में CET परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा:महिला के साथ पारिवारिक सदस्य कर सकेगा फ्री यात्रा, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं
1