हरियाणा के फरीदाबाद में CNG पंप पर बिना लाइन में लगे कार में गैस भरवाने का विरोध करना एक कैब ड्राइवर को भारी पड़ गया। आरोपियों ने उसके ड्राइवर सहित उसके बेटे और भतीजे के साथ लाठी-डंडों, हॉकी स्टीक से मारपीट की। जिसमें उसके बेटे का हाथ टूट गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया , लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है। ‘ सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में ओल्ड फरीदाबाद में संत नगर के रहने वाले नदीम ने बताया है कि कैब ड्राइवर है। कैब चलाकर ही वो अपने परिवार का पोलन-पोषण करता है। 27 जुलाई को वह कैब से अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। इस दौरान उसके साथ उसका 15 साल का बेटा सूफियान और 9 साल का भतीजा अमान भी साथ था। सेक्टर 20 के CNG पंप पर कार में गैस भरवाने के लिए वह कार को लेकर लाइन में लगा हुआ था। तभी साजिद, आविद,जाविद, जिशान, रिहान, सिकंदर, आकाश, दीपक आदि अपनी कार को लेकर पंप पर गैर भरवाने के आए। युवकों ने बिना लाइन में लगे अपनी कार को गैस की मशीन के आगे लाकर लगा दिया। ऐसे होने पर उसने इस बात का विरोध किया और कहा कि वे नंबर से लाइन में लगकर गैस भरवाए। नदीम ने कहा कि जब वह उनका विरोध कर रहे थे तो सभी युवकों ने लाठी-डंडों, हॉकी स्टीक से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस मारपीट में उसके बेटे सूफियान का हाथ टूट गया और भतीजा अमान भी घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरा हो गए। नदीम ने बताया कि सूफियान क्लास 10वीं में पढ़ता है और भतीजा अमा क्लास तीन का छात्र है। नदीम ने आरोप लगाया है कि उन्होंने डाल 112 पर भी कॉल किया, लेकिन कोई मदद नही मिली। जब वह पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने कोई सहयोग नही किया। जिसके बाद वह खुद बीके अस्पताल गए और जाकर अपना इलाज कराया। सेक्टर 17 थाना इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को को गिरफ्तार क लेगी।
फरीदाबाद में CNG पंप पर कैब ड्राइवर को पीटा VIDEO:बिना लाइन में लगे गैस भरवाने का विरोध किया, बेटे का हाथ तोड़ा,
3