हरियाणा के फरीदाबाद में अनखीर चौक पर GMDA की बस ने पुलिस बूथ को टक्कर मार दी। बस की ब्रेक खराब होने के कारण क्रेन उसको टोचन करके ले जा रही थी। लेकिन टोचन के टूट जाने से बस बूथ में जा टकराई। बस के ब्रेक फेल हुए बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बार्डर के लिए GMDA (गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण) की बस सेवा चलती है। बस ड्राइवर को पता चला कि 903 रूट पर बल्लभगढ़ से बदरपुर के लिए जाने वाले बस की ब्रेक पूरी तरह से लग नही रही है। जिसको सही कराने के लिए क्रेन से टोचन करके गुरूग्राम लेकर जाया रहा था। लेकिन जैसे ही क्रेन ने बस को खींचते हुए अनखीर चौक को पार किया। तो वहां पर ऊंचाई ज्यादा होने के कारण टोचन टूट गया । टोचन टूटने के बाद बस पीछे की तरफ दौड पड़ी और वहां पर बने पुलिस बूथ से जा टरकाई। क्रेन चालक नरेश ने बताया कि बस को सही कराने के गुरूग्राम लेकर जाया जा रहा था। जो टोचन के लिए जो चैन लगाई गई थी लेकिन चढ़ाई ज्यादा होने के कारण टोचन टूट गया। पुलिस बूथ के शीशे टूटे मौके पर मौजूद ट्रेफिक पुलिस के कर्मचारी राजेश ने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बस की ब्रेक पहले से ही खराब थी। जिसके कारण चढ़ाई पर टोचन टूट जाने से बस पीछे की तरफ वापस आ गई और पुलिस बूथ से टकरा गई। बस की टक्कर से पुलिस बूथ के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि ये घटना सोमवार की सुबह 11 बजे हुई थी।
फरीदाबाद में GMDA की बस पुलिस बूथ से टकराई:ब्रेक खराब हुए, क्रेन टोचन करके ले जा रही थी, बूथ के शीशे टूटे
2