हरियाणा के फरीदाबाद में आईटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से प्लॉट दिलाने के नाम 14 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सेक्टर 31 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 300 गज का प्लॉट देने का किया था वादा ग्रेटर नोएडा के पंचशील हाईनिश सेक्टर 1 निवासी अंजली कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, अक्टूबर साल 2016 में उनके एक परिचित एजेंट ने टू वन टाउनशिप कंपनी के मालिक शक्ति मनचंदा और उनकी पत्नी ज्योति मनचंदा से मुलाकात कराई थी। जिन्होंने मथुरा के कोसीकलां में एक प्रोजेक्ट शुरू होने की बात कहकर प्लॉट दिखाया। प्लॉट दिखाने के बाद बुकिंग के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ले लिए। चूंकि एजेंट परिचित था इसलिए कोई शक भी नहीं हुआ। अंजली कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कोई अलॉटमेंट लेटर नहीं दिया। इसके बाद उसने दस लाख रुपए और लेकर कहा कि प्लाटिंग स्थल को डेवलप करना है। पीड़ित ने पैसे दे दिए। इसके बदले आरोपी ने पोस्ट पेटेड चेक देकर कहा कि, यदि आप प्लॉट नहीं लेना चाहते हैं तो चेक से अपना पैसे ले लेना। आरोपियों ने पीड़ित को कई महीने तक टरकाते रहे। आखिर में उन्होंने एक चेक बैंक में जमा कर दिया लेकिन वह बाउंस हो गया। तब पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद जब पीड़ित ने इसकी शिकायत की तो आरोपी उल्टा इन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया। 9 साल तक घुमाता रहा पीड़ित मैनेजर ने बताया कि बार बार फोन करने पर साल 2017 में आरोपी ने अलॉटमेंट लेटर दे दिया। उसके बाद रजिस्ट्री और पजेशन के लिए दौड़ाता रहा। अचानक जब पीड़ित मौके पर जाकर देखा तो वहां कोई डेवलपमेंट नहीं था। इसके बाद पीड़ित ने अपने पैसे मांगे। इस पर आरोपी जमीन बेचकर देने की बात करता रहा। ये सिलसिला 2024 तक चला। पीड़ित का आरोप है कि एक दिन जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। करीब नौ साल तक वह मानसिक शोषण करता रहा लेकिन पैसे वापस नहीं किए। आखिर में परिचित वकील के माध्यम से पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। सीपी के आदेश पर सेक्टर 31 थाना पुलिस ने पति पत्नी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
फरीदाबाद में IT कंपनी मैनेजर से हड़पे 14 लाख:300 गज का प्लॉट देने का किया था वादा , पति-पत्नी पर केस दर्ज
3