हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक हथियार सप्लायर गौरव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक देसी पिस्टल व 5 कारतूस 65 हजार रूपए में बेचे थे। जिससे प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में काम करने वाले एक 26 साल के युवक की ह्त्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 18 मई की रात को हुई थी हत्या पल्ला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवम कालोनी ईस्माईलपुर के रहने वाले सूरज ( 26) की 18 मई की रात करीब 1 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात इस उस समय की गई जब सूरज बसंतपुर में दुर्गा बिल्डर के पास शराब के ठेके के पास खड़ा हुआ था। तभी उस पर गोलियां चलाई गई। गोलियां लगने से सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 65 हजार में बेचे थे हथियार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गौरव शाहदरा नोयडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। गौरव ने आरोपी रोहित नागर को 65 हजार रूपए में एक देसी पिस्टल व 5 कारतूस बेचे थे। जिसके बाद सूरज की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों अजय, रोहित नागर, आकाश व रोहन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी गौरव को भी आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी हत्या पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सूरज की मॉ संतोष ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 18 मई की रात को करीब एक बजे जब सूरज घर आ सुखराज, गुल्लू, आकाश, अन्नू भ़डाना, आकाश भडाना, लखन राजपूत व साहिल के साथ करीब 8 अन्य लोगो ने उसके बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
फरीदाबाद में UP का हथियार सप्लायर गिरफ्तार:65 हजार में बेचे थे देसी पिस्टल व 5 कारतूस, युवक की हुई थी हत्या
2