हरियाणा के फरीदाबाद में IMT(इंडस्ट्रियल औद्योगिक क्षेत्र) में एक बड़ा हादसा होने से चल गया। यहां पर टाटा स्टील क्वायल लेकर जा रहा एक ट्रक स्पीड़ में होने के कारण बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को चोट आई है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय रोड़ पर कोई मौजूद नही था। IMT(इंडस्ट्रियल औद्योगिक क्षेत्र) में लाइंस ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक टाटा स्टील क्वायल लेकर गाजियाबाद कंपनी में जा रहा था। आईएमटी में कुछ अंदर जाते ही ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने से उसमें रखी टाट स्टील की दो क्वायल सड़क पर जा गिरी। एक क्वायल का वजन 19 टन बताया जा रहा है। गनीमत रही की जिस समय ट्रक पलटा उस समय उसके आस-पास से कोई गुजर नही रहा था। सुबह का समय होने के कारण सड़क पूरी तरह से खाली था। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर वसीम के सर में चोट आई है। बिहार के रहने वाले ड्राइवर वसीम ने बताया कि वह ट्रक को लेकर गाजियाबाद जा रहा था। ट्रक की स्पीड थोड़ी ज्यादा थी जिस कारण ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। उन्होंने कहा कि वह कंपनी में माल को उतारने के लिए जा रहे है। सूचना पाकर आईएमटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक का सीधा कर सड़क से हटा दिया गया और माल को दूसरे ट्रक में लोड करा दिया गया।
फरीदाबाद IMT में तेज स्पीड ट्रक पलटा:ड्राइवर को सर में आई चोट, गाजियाबाद जाने के लिए निकला था
1