गुरुग्राम के फरूखनगर में श्री सनातन धर्म न्यू रामलीला ग्राउंड, वार्ड नंबर 12 में 26 जुलाई से नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए शनिवार सुबह 8 बजे काला महादेव मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 351 सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। डीजे की भक्ति धुनों के साथ यह यात्रा मेन बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए न्यू रामलीला मैदान पहुंची। नगर पालिका चेयरमैन बीरबल सैनी भी पहुंचे इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन बीरबल सैनी, जसवंत पार्षद, पूर्व पार्षद होशियार सैनी, मुकेश सोनी, पार्षद नीलम सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कलश यात्रा के बाद हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित देवेश कृष्ण सच्चिदानंद (श्रीधाम वृन्दावन) प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। श्री सुशील गिरी सच्चिदानंद महाराज ने बताया कि कथा का समापन 4 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे हवन और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार के साथ इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें। अनुपम ज्योति जागृति परिषद मानव निर्माण अभियान के संयोजन में आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक भावना से ओतप्रोत रहा। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फरूखनगर में निकाली मंगल कलश यात्रा:351 महिलाओं ने सिर पर रखा, शिव महापुराण कथा की शुरुआत, 4 अगस्त को हवन
1