फर्जी डॉक्यूमेंट मामले में गिरफ्तार माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने मोहम्मदाबाद के दीवानी न्यायालय में पेश किया. जहां उसकी बेल एप्लीकेशन पहले से दी गई थी. लेकिन कोर्ट ने उसकी ज़मानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उमर अंसारी को गाज़ीपुर जेल की बैरक नंबर दस में रखा गया है. इस बैरक में उमर के पिता मुख्तार अंसारी, ताऊ अफजाल अंसारी और बड़ा भाई अब्बास अंसारी भी रह चुका है. जेल प्रशासन की ओर से उसपर विशेष निगरानी की जा रही है. सुरक्षाकर्मियों को ख़ास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
उमर अंसारी के वकील ने कही ये बात
उमर अंसारी की जमानत याचिका ख़ारिज होने पर उनके अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय ने बताया कि ये कोर्ट का मामला था और कोर्ट ने प्रार्थना पत्र के बारे में एक रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन, पुलिस ने मनमाने तरीके से इस मामले में मुकदमा किया और ये बताया कि उमर ने हीनियस क्राइम किया है.
उमर के वकील ने कहा कि ये जुडिशियल मैटर है और इसमें कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी थी इसलिए कोई अपराध नहीं बनता है. इसमें हमें बेल मिलनी चाहिए थी लेकिन, दुर्भाग्यवश हमें जमानत नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि अगर ये मामला ऊपरी अदालत में जाएगा तो आईओ के खिलाफ कोर्ट कड़ी कार्रवाई करेगी.
चंद्र प्रकाश राय ने कहा कि कोर्ट ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी और इन्हें रिपोर्ट कोर्ट को देनी चाहिए जबकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है यह कोर्ट को संज्ञान दिए बगैर मामला दर्ज किया गया है. यह गैर कानूनी काम है और न्याय के साथ धोखा है. उनके वकील को भी इस मामले में मुलजिम बनाया गया है. ऐसे में अब न्याय का हनन होगा और आगे कोई भी वकील किसी मामले में खड़ा नहीं होगा.
फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप
बता दें कि ये मामला मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी की संपत्ति से जुड़ा है. जिसे साल 2021 में जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए कुर्क कर लिया था. इस संपत्ति को छुड़ाने के लिए उमर ने अफ्शां के साइन की हुए वकालतनामे को उमर ने अपने वकील के जरिए पेश किया था.
पुलिस का कहना है कि उमर ने जो कथित दस्तावेज कोर्ट में पेश किए उसमें उनकी मां अफ्शां के जाली हस्ताक्षर हैं. अफ्शा अभी फरार है और उस पर 50 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित है. इस धोखाधड़ी का पता लगने के बाद ही उमर अंसारी को गिरफ़्तार किया गया है.
UP: ‘उमर भी एक पत्थर दिखाई…’, मुख्तार अंसारी के बेटे की गिरफ्तारी पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान
फर्जी दस्तावेज मामले में उमर अंसारी की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
1