ED जालंधर जोनल यूनिट डंकी रूट केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को ED ने पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की थी. ये छापेमारी मानसा, कुरुक्षेत्र और करनाल में कुछ 7 जगहों पर छापेमारी की गई थी. ED के अधिकारियों के मुताबिक, जो पहले 9 जुलाई को रेड्स हुई और उनमें जो सुराग मिले, उसी के आधार पर ये छापेमारी की गई.
ED को छापों के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगे. इस दौरान, विदेशी देशों के फर्जी इमिग्रेशन स्टैम्प्स, नकली वीजा टेम्पलेट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, दस्तावेज, हवाला चैनलों के जरिए लेन-देन के सुराग और विदेशी नंबरों से की गई वॉट्सऐप चैट्स बरामद हुई. ED के मुताबिक, ये सभी चीजें इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि आरोपी लोग एक संगठित तरीके से नकली वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने के गैरकानूनी कारोबार में लगे थे.
डंकी के रास्ते करते थे गैरकानूनी काम
दरअसल ये मामला उन भारतीय नागरिकों से जुड़ा है, जो फरवरी 2025 में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए थे. जांच में सामने आया कि ये लोग गैरकानूनी तरीके से, बेहद जोखिम भरे रास्तों जिसे डंकी रूट कहा जाता है, उसके जरिए विदेश गए थे. ऐसे रास्तों का इस्तेमाल करने वालों को पहले नकली इमिग्रेशन स्टैम्प और वीजा दिखाकर लीगल डॉक्युमेंट्स का झांसा दिया जाता है.
ED की जांच में पता चला कि कुछ ट्रैवल एजेंट्स और बिचौलिए ऐसे हैं, जो दिखने में तो कानूनी ट्रैवल सर्विस चलाते हैं, लेकिन पीछे से गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं. कई एजेंट्स ने अपने ऑफिस पर बोर्ड तक नहीं लगा रखा था और छुप-छुपकर ये धंधा कर रहे थे.
एजेंट करते थे झूठे वादे
इन एजेंट्स का नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है, जहां उनके साथी रहते हैं और वहां से इनको ऑपरेट करते हैं. एजेंट्स झूठे वादे करते थे कि वे लोगों को लीगल तरीके से भेजेंगे, लेकिन असल में उन्हें डंकी रूट पर धकेल देते थे.
जांच में ये भी सामने आया कि इन एजेंट्स और बिचौलियों ने इस अवैध धंधे से मोटी कमाई की है और उससे कई चल-अचल संपत्तियां भी खरीदी हैं. ये सभी संपत्तियां अब जांच के दायरे में हैं. ED ने साफ किया है कि इस नेटवर्क में शामिल लोगों की पहचान हो रही है और जांच अभी जारी है.ये भी पढ़ें:- अगर चीन ने ताइवान पर किया अटैक तो अमेरिका के साथ आएंगे कौन-कौन से देश? ट्रंप ने इन देशों से पूछा, जानें भारत का रुख क्या होगा
फर्जी वीजा, हवाला और विदेशी चैट्स… डंकी रूट मामले में ED की छापेमारी में क्या-क्या मिला?
3