गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के खंड कार्यालय परिसर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर की स्थिति चिंताजनक हो गई है। भवन की जर्जर हालत के कारण लोग यहां बैठक करने से कतराते हैं। भवन में बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह से ठप हैं। यह ट्रेनिंग हॉल एसजीआरवाई योजना के तहत 21 फरवरी 2011 को तत्कालीन विधायक राव धर्मपाल द्वारा शिलान्यास के साथ शुरू हुआ था। 2013 में हुआ था उद्घाटन 28 जून 2013 को इसका उद्घाटन किया गया। हॉल में कई प्रमुख नेताओं और अधिकारियों की बैठकें होती थी। वर्तमान में भवन की स्थिति दयनीय है। बिजली की फिटिंग खराब है, पंखे काम नहीं करते। स्टील के बेंच टूटे पड़े हैं। छत और रसोई का प्लास्टर गिर रहा है। बारिश के पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। शौचालय की हालत खराब है। सरकार से मरम्मत की मांग स्थानीय लंबरदार एसोसिएशन के पदाधिकारी नरेश यादव, राधेश्याम सैनी, बाबूलाल और नेतराम ने सरकार से तत्काल मरम्मत की मांग की है। यह खंड का एकमात्र ऐसा भवन था जहां जनप्रतिनिधि आम लोगों से मिलते थे। अब बैठकों के लिए टेंट लगाना पड़ता है। इस संबंध में बीडीपीओ शीतल ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही भवन का निरीक्षण कर मरम्मत कराएंगे और आवश्यक सुविधाएं बहाल करेंगे।
फर्रुखनगर का ट्रेनिंग सेंटर जर्जर:21 लाख से बने हॉल की छत से गिर रहा प्लास्टर, बिजली-पानी बंद, टूटे बैंच
1