गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के नागरिक अस्पताल में पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। गांव भोड़ा कला की रहने वाली प्रिया ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। यह ऑपरेशन तब किया गया, जब अस्पताल भवन पूरी तरह तैयार नहीं था और स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर भी नहीं हुआ था। ऑपरेशन के लिए गुरुग्राम से पहुंची डॉक्टर वहीं ऑपरेशन के लिए गुरुग्राम से उप सिविल सर्जन डॉ. नीलिमा पहुंची। पटौदी से प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति डबास और बेहोशी विशेषज्ञ डॉ. सुमन भी अपनी टीम के साथ मौजूद रही। सीमित संसाधनों के बावजूद ऑपरेशन सफल रहा। अस्पतालों की अधिक फीस से मिला छुटकारा वहीं प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णा मलिक ने बताया कि इस सुविधा से अब क्षेत्र की महिलाओं को सिजेरियन के लिए गुरुग्राम, दिल्ली, झज्जर या रेवाड़ी नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें निजी अस्पतालों में अधिक फीस भी नहीं देनी होगी। ऑपरेशन के दौरान डॉ. कनिका, प्रवीण, रेनू, अजय कुमार और धीरज सहित पूरा अस्पताल स्टाफ मौजूद था। यह पहल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास का संकेत है।
फर्रुखनगर के सरकारी अस्पताल में पहला सिजेरियन सफल:डॉक्टरों ने अधूरे भवन में किया ऑपरेशन, मां और बेटी दोनों स्वस्थ
1