गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के बीडीपीओ प्रांगण में सरपंच एसोसिएशन की बैठक चौधरी धर्मपाल की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के आग्रह पर आयोजित बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तहसीलदार सज्जन सिंह यादव, थाना प्रभारी संतोष कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ मनवीर सिंह और सिविल अस्पताल से डॉ. अजय कुमार शामिल हुए। प्रभारी ने क्षेत्र की सुरक्षा का भरोसा दिलाया सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने क्षेत्र की सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करेगा। डॉ. अजय कुमार ने कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बावजूद कन्या जन्म दर में कमी आई है। तहसील स्तर की समस्याओं पर करें सीधे संपर्क तहसीलदार सज्जन यादव ने गांव के लोगों को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए सीधे संपर्क करने को कहा। बिजली विभाग के एसडीओ मनवीर सिंह ने बताया कि गर्मियों में बिजली कटौती कार्य प्रगति के कारण है। उन्होंने जल्द ही अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया। जनता के कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल ने अधिकारियों से सरपंचों की अनुशंसा पर जनता के कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरपंच जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, इसलिए प्रशासन को उनके माध्यम से आने वाले कार्यों पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
फर्रुखनगर में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:कन्या भ्रूण हत्या पर जताई चिंता, जल्द अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन
1