फर्रुखनगर में गंदे पानी की निकासी पर भड़के ग्रामीण:विधायक चौधरी से मिले, बोले- नाले के पानी से मंदिर परिसर में जलभराव

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में फर्रुखनगर के गांव ताजनगर के ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर विधायक बिमला चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। बाबा मनसा राम मंदिर के पास हर बरसात में जमा होने वाले गंदे पानी से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। रविवार को ग्राम पंचायत द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सरपंच शिवताज, अनील, रामेश्वर, जगदीश रामकुवार, महेंद्र सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह समस्या अब धार्मिक स्थल तक पहुंच चुकी है। इससे भक्तों की भावनाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीण बोले- सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव जमालपुर में वर्षों से बह रहा गंदा पानी ताजनगर की सीमा से होकर गुजरता है। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। बाबा मनसा राम मंदिर परिसर में भी गंदा पानी भर जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, अब जमालपुर में निकासी की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन उसे जबरन ताजनगर की सीमा से घुमा कर निकाला जा रहा है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग NH-352W जमालपुर से होकर गुजरता है। वहीं से उचित निकासी की व्यवस्था की जा सकती है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अगर यह निकासी ताजनगर की ओर जारी रही तो दो गांवों के बीच मतभेद बढ़ सकते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि समस्या का समाधान जमालपुर की सीमा में ही किया जाए। इससे सामाजिक सौहार्द और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment