गुरुग्राम जिला साइबर क्राइम पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फर्जी गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ा है। पश्चिम बंगाल के 24 साउथ परगना जिले के बेलसिंगा के असीम मंडल को 15 जून को फालता से गिरफ्तार किया गया।मामला पिछले साल 12 मई का है। वीडियो कॉल पर की बात जानकारी के अनुसार आरोपी ने व्यक्ति को फोन कर बताया गया कि उसके आधार कार्ड से एक संदिग्ध पार्सल मिला है। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए पीड़ित से वीडियो कॉल पर बात की। उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर पीड़ित से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस जांच में पता चला कि ठगी की रकम में से 5 लाख रुपए असीम मंडल के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। 6 हजार में बेचा बैंक खाता पूछताछ में असीम ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता महज 6 हजार रुपए में किसी और को बेच दिया था। इससे पहले पुलिस मामले में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही जांच की जा रही है कि ठगी के लिए कितने बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया।
फर्रुखनगर में ठग गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार:खुद को बताया सीबीआई अधिकारी, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर खातों से उड़ाए पैसे
7