हरियाणा के गुरुग्राम जिले में नंबरदार एसोसिएशन जिला गुरुग्राम की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को फर्रुखनगर तहसील प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फर्रुखनगर तहसील प्रधान मंजीत यादव बावड़ा ने की। इसमें 9 तहसीलों के नंबरदारों ने हिस्सा लिया। तहसील में कमरा देने की मांग नंबरदारों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम तहसीलदार राव सज्जन सिंह को मांग पत्र सौंपा। इसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा जारी आदेश को रद्द करने की मांग की गई। तहसीलदार ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ ही नंबरदारों के लिए तहसील में एक कमरा देने की बात कही। जिलाध्यक्ष नरेश कुमार यादव ने नंबरदार व्यवस्था की बहाली और मानदेय भत्ता बढ़ाने की मांग की। पहले की तरह मिले सम्मानजनक स्थान उन्होंने कहा कि पूर्व आदेशों को लागू किया जाए। प्रशासन और सरकारी कार्यों में नंबरदारों को पहले की तरह सम्मानजनक स्थान मिले। बैठक में जिला महासचिव हीरा लाल, केसी यादव जमालपुर, उप प्रधान सुखबीर सिंह, मुकेश जैलदार समेत सोहना, बादशाहपुर, गुरुग्राम, वजीराबाद, मानेसर और पटौदी तहसील के प्रतिनिधि मौजूद थे।
फर्रुखनगर में नंबरदारों की मानदेय बढ़ाने की मांग:सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, बोले-तहसील में दिया जाए कमरा
1