गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल को दोहरी पारी में बदलने के प्रस्ताव पर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। यह स्कूल राज्य सरकार की विशेष योजना के तहत संचालित मॉडल CBSE स्कूल है। स्कूल में लड़कियों की संख्या अधिक SMC सदस्यों और अभिभावकों का कहना है कि दोहरी पारी से विद्यार्थियों की शिक्षा और सुरक्षा प्रभावित होगी। स्कूल में लड़कियों की संख्या अधिक है। दूर-दराज से आने वाली स्टूडेंट की सुरक्षा चिंता का विषय है।स्कूल में कई व्यावहारिक समस्याएं भी हैं। शौचालयों की कमी पहले से मौजूद है। खेल, साफ-सफाई, बिजली-पानी का प्रबंधन दो पारियों में मुश्किल होगा। पहले से चल रही 8वीं तक क्लास वहीं बुनियाद सेंटर में ऑनलाइन कक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2:50 बजे तक चलती हैं। इस समय को बदला नहीं जा सकता। अभिभावकों का कहना है कि जिस स्कूल को यहां शिफ्ट किया जाना है, उसमें पहले से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं चल रही हैं। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी एक ही पारी में चलाई जा सकती हैं। अव्यवस्था के लिए प्रशासन जिम्मेदार अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन दोहरी पारी पर अड़ा रहता है, तो आदर्श संस्कृति स्कूल को सुबह की पारी में रखा जाए। उन्होंने कहा कि मांग न माने जाने पर होने वाली किसी भी अव्यवस्था के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। ज्ञापन इन लोगों ने किए हस्ताक्षर ज्ञापन पर एसएमसी अध्यक्ष, सदस्यों और कई अभिभावकों के हस्ताक्षर मौजूद हैं, जिनमें मीना देवी, रविंदर यादव, सिया दुलारी, लक्ष्मी, सुनील कुमार, श्यामा देवी, सलमा लता और रीना सहित अनेक लोगों ने विद्यालय के हित में आवाज बुलंद की है।
फर्रुखनगर में समिति और अभिभावकों ने दी चेतावनी:CBSE स्कूल को दो पारी में बदलने का प्रस्ताव, शिक्षा और सुरक्षा होगी प्रभावित
4