गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में गोशाला रोड और फर्रुखनगर बाईपास रोड पर बनी चार अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इन कॉलोनियों का क्षेत्रफल 7.25 एकड़ था। प्रशासन ने 20 डीपीसी और 4 पक्के मकान गिराए। इनमें से 2 मकान निर्माणाधीन थे। सड़क नेटवर्क को भी हटाया इसके अलावा 2 बाउंड्री वॉल और सड़क नेटवर्क को भी पूरी तरह से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान डीटीपी अमित मधोलिया, ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलदीप, एटीपी विकास और जेई अमित कुमार मौजूद रहे। डीटीपी विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी तोड़फोड़ अभियान में शामिल थे। संपत्ति खरीदने से पहले करें जांच प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि संपत्ति खरीदने से पहले उसकी कानूनी वैधता जरूर जांच लें। ऐसा न करने पर उन्हें भविष्य में नुकसान हो सकता है।
फर्रुखनगर में 7.25 एकड़ में बनी 4 कॉलोनियां ध्वस्त:4 पक्के मकान और 20 डीपीसी तोड़े, 2 घर निर्माणाधीन थे
1