फाइनल में ऐसी हो सकती है पंजाब और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

by Carbonmedia
()

RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल की टीमें, तारीख और वेन्यू समेत सब सेट हो चुका है. 3 जून को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है. ये दोनों ही टीम अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं, इसलिए 18 साल के इतिहास में लीग को कुल आठवी चैंपियन टीम मिलना तय हो गया है. यहां आइए जानते हैं कि फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच का क्या हाल रहने वाला है.


पिच रिपोर्ट


नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार सिद्ध होती आई है. क्वालीफायर-2 मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें कुल 410 रन बने थे. आईपीएल 2025 में इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही है, क्योंकि मौजूदा सीजन में यहां खेले गए 8 मैचों में से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है. बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम पंजाब किंग्स ही है, उसने इसी साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243 रन बना डाले थे.


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक IPL में 36 मैच खेले गए हैं, जिनमें दोनों टीम 18-18 जीत दर्ज कर चुकी हैं. आईपीएल 2025 में उनके बीच तीन मैच खेले गए हैं, जिनमें से 2 बार बेंगलुरु टीम ने जीत दर्ज की है. पिछले 6 मैचों की बात करें तो उनमें पंजाब केवल 1 जीत दर्ज कर पाई है. इन आंकड़ों पर नजर डालें तो RCB पहली बार चैंपियन बनती दिख रही है.


RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल


यह भी पढ़ें:


समंदर किनारे बिना शर्ट के प्यार का इजहार, GF के साथ शिखर धवन के रोमांटिक तस्वीरें आई सामने

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment