फाजिल्का जिले के सरकारी अस्पताल में सीवरेज सिस्टम ब्लॉक हो चुका है l पिछले कई दिनों से ऐसे हालात बने हुए हैं l ओवरफ्लो होकर आ रहा गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है l लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि लोग बीमार होने के बाद ठीक होने के लिए अस्पताल में आते हैं, लेकिन यहां भी बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है l अस्पताल परिसर में फैली बदबू सबसे बड़ी बात समाजसेवी संस्था अस्पताल में लंगर चला रही है l छाया में बैठ लंगर का सेवन कर रहे लोगों के पास पहुंच रहा यह गंदा पानी उनके लिए भी परेशानी खड़ी कर रहा है। कन्हैया लाल, रमनदीप, राज कुमार और विक्रम ने बताया कि वह रोजाना अस्पताल आते हैं, लेकिन हालात यह बने हैं कि अब गेट में दाखिल होते ही सीवरेज से ओवरफ्लो होकर आ रहा गंदा पानी यहां बदबू फैल रहा है। बीमारी फैलने का बना डर वही बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है l कन्हैयालाल ने कहा कि उनकी समिति यहां पर रोजाना लंगर लेकर आती है, ताकि अस्पताल में आने वाले गरीब लोगों को लंगर उपलब्ध करवाया जा सके l इसके लिए छाया का सहारा लिया जाता है, लेकिन सीवरेज का ओवरफ्लो हुआ गंदा पानी छाया के पास आ जाता है l जिस वजह से एक तरफ लोग लंगर खा रहे होते हैं और ऊपर से गंदी बदबू आती है l एसएमओ को निर्देश किए जारी लोगों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है l उधर इसको लेकर जब बात सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर रोहित गोयल से की गई, तो उन्होंने कहा कि इस बाबत उनके द्वारा सरकारी अस्पताल के एसएमओ को निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि इस समस्या का पहल के आधार पर समाधान करवाया जाए l
फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में सीवरेज ब्लॉक:कई दिनों से मरीज परेशान, पास में बैठ खाना पड़ रहा लंगर
5