फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के मीटिंग हॉल में युवाओं के साथ बैठक की। जिस दौरान उन्होंने दावा किया कि छोटे गांव में 21 और बड़े गांव में 31 युवाओं का क्लब बनाया जाएगा । जो नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में अहम योगदान देंगे l विधायक नरिंदरपाल सवना ने बताया कि प्रत्येक गांव में यूथ क्लब बनाए जाएंगे l जिन्हें बाकायदा सरकारी तौर पर मान्यता दी जाएगी। जिसमें शामिल युवा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम योगदान देंगे। सरकार के सतह चलेंगे क्लब इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि ये क्लब सरकार के सतह चलेगा। जिसमें गांवों में खेलों का समान देना, खेल स्टेडियम बनाने, नौजवान युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर लेकर आना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य ये क्लब के युवा करेंगे ।
फाजिल्का के हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब:विधायक बोले-सरकार से मान्यता प्राप्त होंगे, नशे के खिलाफ अभियान में देंगे साथ
1