फाजिल्का में आज यानी शुक्रवार को अबोहर में प्रसिद्ध व्यवसायी संजय वर्मा की हत्या के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सीएम शुक्रवार को फाजिल्का जिले के गांव अरनीवाला के दौरे के बाद अबोहर पहुंचे। वहां उन्होंने न्यू वीयरवैल के संचालक जगत वर्मा के घर जाकर उनके भाई संजय वर्मा की हत्या पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अरुण नारंग और अन्य नेता भी मौजूद थे। सीएम मान ने जगत वर्मा को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने इस हमले में शामिल कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दो गैंगस्टरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। बाकी मुख्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे और किसी भी कातिल को बख्शा नहीं जाएगा। शोरूम के बाहर दो युवकों ने गोलियां मारकर हत्या की थी
सीएम ने शहर के व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि अबोहर में अमन-शांति की स्थिति पूरी तरह से कायम है। उन्होंने व्यापारियों से बेखौफ होकर अपना कारोबार करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि लगभग 23 दिन पहले न्यू वीयर वैल के संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की उनके शोरूम के बाहर दो युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सहयोग करने वाले पटियाला निवासी दो युवकों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पांच नामजद आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। संजय वर्मा पर गोलियां चलाने वाले दो युवकों और उनका साथ देने वाले अबोहर निवासी शक्ति की तलाश अभी जारी है।
फाजिल्का पहुंचे सीएम मान, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया:संजय वर्मा के परिवार से मिले, 23 दिन पहले दो युवकों ने गोली मारकर हत्या की
2