फाजिल्का में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी हुई है। घटना अबोहर के शंकर मार्केट में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान की है। महादेव इलेक्ट्रॉनिक के मालिक रोबिन को सुबह करीब छह बजे उनके दुकान के सामने रहने वाले मकान मालिक ने सूचना दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब रोबिन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। भीतर का शीशे का गेट भी टूटा था। दुकान से एलसीडी, मोबाइल और गल्ले से नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने सिटी वन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। रोबिन ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पाया कि सुबह करीब 5 बजे एक युवक उनकी दुकान से चोरी करते दिखाई दिया। चोर ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से आसपास के लोगों में भारी रोष है।
फाजिल्का में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी:ताले तोड़कर घुसे चोर, सामान और कैश लेकर भागे; CCTV में दिखे
2