फाजिल्का में आज कार के आगे अचानक आई बाइक के कारण गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एम्बुलेंस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस आगे खड़ी एक अन्य कार से जा भिड़ी, जिसे एक मैकेनिक ठीक कर रहा था। हादसे में तीनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। कार ड्राइवर मंगल सिंह की टांग टूट गई, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा मलोट रोड पर हुआ। टायर शॉप पर काम करने वाले कर्मचारी मंगल सिंह ग्राहक की गाड़ी में नए टायर लगाकर ट्रायल के लिए निकले थे। वापसी के दौरान हादसा हुआ। कार ड्राइवर मंगल सिंह ने बताया कि वह मलोट रोड पर टायरों की दुकान पर काम करता है l दुकान पर एक ग्राहक आया, जिसके द्वारा गाड़ी को नए टायर डलवाए गए l वह टायर डालने के बाद गाड़ी की ट्राई लेने के लिए गया था। जब वह वापिस आ रहा था कि रास्ते में गाड़ी के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया l जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी एम्बुलेंस से जा टकराई l कार ड्राइवर मंगल सिंह की टांग टूट गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और सूचना पुलिस को दी जा रही है l
फाजिल्का में एम्बुलेंस से टकराई कार:बाइक बचाने के चक्कर में हादसा, ड्राइवर घायल; टायर बदलने के बाद गाड़ी का ट्रायल कर रहा था
4