फाजिल्का में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए l तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया है l कार सवार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से वापिस लौट रहे थे l जानकारी देते हुए सावन सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ला के निवासी एक परिवार जिनके घर जलालाबाद से रिश्तेदार आए हुए थे l वह रिश्तेदारों के साथ भारत पाक बार्डर देखने के लिए गए हुए थे l वापिस लौटते वक्त ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से कार अचानक बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई l हादसा इतना भयानक था कि इस दौरान चार बच्चों सहित आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया l जहां डॉक्टर एरिक ने बताया कि चार में से तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया है l
फाजिल्का में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई:चार बच्चों समेत 8 घायल, ड्राइवर को नींद आने से हादसा हुआ
3