फाजिल्का में किसान की हत्या के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर परिवार ने फाजिल्का फिरोजपुर फ्लाईओवर पर हाईवे जाम कर दियाl परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया l परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही l जिसके चलते उन्होंने हाईवे जाम किया है l जबकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में करीब 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है l आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है l पक्के नाले को तोड़ने पर हुआ था विवाद घटना बीते कल की है। मृतक बुधप्रकाश सिंह की पत्नी शीला रानी और भाई छिंद्रपाल सिंह ने बताया कि गांव शाहपुरा में उनके खेत पर पड़ोस के लोगों ने उनकी जमीन के पक्के नाले को तोड़ दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने रॉड से हमला कर बुधप्रकाश सिंह की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि लगभग 3 साल पहले इसी नाले के विवाद में उनके चाचा बलवीर सिंह की भी हत्या की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले मामले में बेगुनाह किए गए लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस उधर, मौके पर पहुंचे अरणीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने कहा कि इस मामले में करीब 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है l आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है l
फाजिल्का में किसान की हत्या, सड़क पर उतरे परिजन:शव रखकर हाईवे किया जाम, बोले- पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
9