फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर भिंडी ढाबे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक रविवार रात से ही लापता था। परिजन को बेटे की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। चाचा प्रदीप कुमार ने बताया कि अमित रात को खाना खाने ढाबे पर गया था। वह वापस नहीं लौटा। सुबह परिवार उसकी तलाश कर रहा था। इसी दौरान अस्पताल से फोन आया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि अमित की मौत हो चुकी है। अमित एक बच्चे का पिता था और पत्नी से तलाक हो चुका था। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर फरार पुलिस अधिकारी बेअंत सिंह के अनुसार, अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमा नंबर 136 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है।
फाजिल्का में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:ढाबे पर खाना खाने गया था, परिजन बोले-रात से गायब था, एक बच्चे का पिता
6