फाजिल्का में गोवंश को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में आज हिंदू संगठनों ने रोड जाम कर दी। संगठनों के पदाधिकारियों ने 24 जुलाई को शाम के समय अबोहर के हनुमानगढ़ रोड ओवरब्रिज पर चक्का जाम कर दिया। अबोहर के बाबा दीप सिंह नगर में चार दिन पहले एक गोवंश को पेट्रोल डालकर जलाया गया था। राहुल भारद्वाज और अन्य नेताओं ने बताया कि कुछ लोगों ने हिंदू धर्म में माता के समान पूजी जाने वाली गोमाता को जला दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने लोगों के खिलाफ केवल सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस की इस कार्रवाई से हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट हरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी वन पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना प्रभारी परमजीत सिंह घटनास्थल पर आए। थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि वे पिछले एक-दो दिनों से किसी कार्य में व्यस्त थे। अब पूरा मामला उनके ध्यान में आ गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शहर में माहौल खराब नहीं होने देंगे। साथ ही कहा कि हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के बयान और उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया और यातायात फिर से सुचारू हो गया।
फाजिल्का में गोवंश जलाने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन:रोड जाम किया, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग; SHO समझाने पहुंचे
3