फाजिल्का जिले के गांव पेंचावाली में गरीब परिवारों की बस्ती डर के साए में जिंदगी काटने को मजबूर है। बिजली की हाई वोल्टेज की तारें गरीबों के लिए परेशानी बनी हुई है। लोगों के घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तारें गुजर रही हैं। वहीं घरों के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगे नजर आ रहे हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बिजली के मीटर नहीं लग पा रहे हालात यह हैं कि घरों की छतों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों के कारण लोगों के घरों में बिजली के मीटर नहीं लग पा रहे हैं। लोग इस भारी गर्मी में कुंडी लगाकर गुजारा कर रहे हैं। गरीबों की इन हालात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि विभाग का कहना है कि लोगों ने बिजली की हाइवोल्टेज तारों के नीचे खुद मकानों का निर्माण किया है। उनकी तरफ से कोई भी नहीं लाइन प्लांटों में नहीं डाली गई। पंचायत ने दिए थे गरीबों को प्लाट लोगों ने बताया कि गांव पेंचावाली की पंचायत ने गरीब लोगों के लिए पंचायती जमीन पर 5-5 मरले के प्लाट दिए थे। जिस जमीन पर लोगों ने मकान बनाकर अपने परिवारों के साथ रहना शुरू कर दिया, लेकिन घरों के ऊपर बिजली की हाइवोल्टेज की तारें आ गई और मकानों के अंदर बिजली के मीटर के बक्से और ट्रांसफॉर्मर आ गए। जिस कारण उन्हें हमेशा मौत का डर लगा रहता है। उनके ऊपर से मौत गुजर रही है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। लाइनों के नीचे खुद बनाए घर-SDO बिजली विभाग के एसडीओ मनोहर लाल ने बताया कि बिजली की तारें और मीटर घर बनने से पहले के लगे हुए हैं। लोगों ने बिजली की बड़ी लाइनों के नीचे खुद घर बनाए है। विभाग ने कोई नई लाइन या मीटरों के बक्से और ट्रांसफॉर्मर प्लांटों में नहीं लगाया। पंचायत को गरीबों को प्लाट देने से पहले आवेदन देकर और वैध खर्चा जमा करवाकर लाइनों को एक तरफ करवा लेना चाहिए था।
फाजिल्का में घरों के अंदर ट्रांसफॉर्मर और हाइवोल्टेज लाइनें:मौत के साए में जी रहे लोग, कुंडी से चला रहे बिजली, मीटर नहीं
4