फाजिल्का में चार दिन के लिए मोबाइल शॉप बंद करने का ऐलान किया है l गर्मियों की छुट्टियों के चलते 26 जून से लेकर 29 जून तक दुकानें बंद रहेंगी l इस दौरान अगर कोई दुकान खोलेगा तो उसे 5100 रुपए जुर्माना अदा करना होगा l चाहे इन दिनों के दौरान कोई छुट्टियां मनाए या नहीं l न्यू मोबाइल यूनियन के प्रधान संजू ठकराल ने बताया कि समर वेकेशन के मद्देनजर यूनियन की एक बैठक 11 सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें फैसला लिया गया है कि फाजिल्का में 26 जून से लेकर 29 जून तक शहर की करीब 100 मोबाइल की दुकान बंद रहेगी l सभी सदस्यों ने को कहा गया है कि इन दिनों के दौरान अपने घरों परिवार के साथ समय बिताएं और छुट्टियां मनाने कहीं भी जाए l लेकिन दुकान नहीं खोली जाएगी l हालांकि इसके लिए सख्त नियम अपनाए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि चाहे कोई दुकानदार बाहर नहीं जाना चाहता, अपने घर में रहना चाहता है l तो अपने परिवार के साथ समय बिता सकता है l लेकिन दुकान खोलने पर उसे 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा l इसलिए फाजिल्का शहर में 4 दिन के लिए मुकम्मल तौर पर मोबाइल की दुकान बंद रहेगी l उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से यूनियन चलाई जा रही है l जिस दौरान सख्त नियमों की पालना अनिवार्य है l
फाजिल्का में चार दिन बंद रहेगी मोबाइल की दुकानें:खोलने पर 5100 रुपए जुर्माना, न्यू मोबाइल यूनियन का फैसला
7